धोनी अभी भी सीएसके के अहम खिलाड़ी, उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल : संजय बांगड़


नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर दो विकेट से मिली रोमांचक जीत में एमएस धोनी के शांत स्वभाव और समझदारी की जमकर तारीफ की। बांगड़ ने कहा कि धोनी अब भी टीम के लिए मैच खत्म करने वाले सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं और कठिन हालात में भी उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है। हाल के मैचों में उनका प्रदर्शन खासा असरदार रहा है।

ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179/6 रन बनाए। जवाब में सीएसके के लिए डेवाल्ड ब्रेविस, ने 25 गेंदों में तेज 52 रन ठोककर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद शिवम दुबे और धोनी ने मिलकर आखिरी पलों में रन बनाते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया।

जब चेन्नई को 12 गेंदों में 18 रन चाहिए थे, तब केकेआर ने तेजी से वापसी की और दुबे (45 रन, 40 गेंद) और नूर अहमद को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया। अब सीएसके को आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे और सिर्फ दो विकेट बाकी थे। तभी धोनी ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर दर्शकों को उनका पुराना रूप याद दिला दिया और टीम को जीत दिलाई।

संजय बांगड़ ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “धोनी ने हालात को अच्छी तरह समझा और शिवम दुबे ने भी उनका अच्छा साथ दिया। क्योंकि उनके बाद ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी, इसलिए दोनों को समझदारी से खेलना पड़ा। शिवम ने जोखिम उठाए और धोनी ने चतुराई से स्ट्राइक बदली और गेंदबाजों की गलती का इंतजार किया। यही उनका तरीका है, और वह इस पर लगातार टिके हुए हैं। सीएसके को फिर से उनकी जरूरत थी – ठीक वैसे ही जैसे एलएसजी के खिलाफ जीत में थी। आप उन्हें आसानी से नजरअंदाज नहीं कर सकते। सीएसके की हाल की तीन जीत में से दो में, वह आखिरी ओवरों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं।”

मैच के बाद जब धोनी से उनके आईपीएल भविष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने कोई फैसला नहीं किया है और रिटायरमेंट का निर्णय बाद में लेंगे।

धोनी ने कहा, “लोगों का प्यार और सम्मान मुझे हमेशा मिलता रहा है। मैं 43 साल का हूं और अब सिर्फ दो महीने ही क्रिकेट खेलता हूं। लोग नहीं जानते कि कौन सा साल मेरा आखिरी होगा। जब आईपीएल खत्म होगा, तब मुझे 6-8 महीने तक अपनी फिटनेस देखनी होगी, तभी फैसला लूंगा कि आगे खेल पाऊंगा या नहीं।”

इस मैच में सीएसके के लिए उर्विल पटेल की बैटिंग भी खास बात रही है जिन्होंने तेज शुरुआत दिलाई है। पिछले हफ्ते सीएसके के एक और युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने भी डेब्यू मैच में 48 गेंदों में शानदार 94 रन की पारी खेली थी। डेवाल्ड ब्रेविस भी एक अच्छे युवा ओवरसीज खिलाड़ी हैं।

संजय बांगड़ ने सीएसके की युवा खिलाड़ियों को खोजने की क्षमता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “उर्विल पटेल का आत्मविश्वास शानदार है। वह आते ही असर डालने वाले खिलाड़ी हैं। और क्योंकि वह विकेटकीपर भी हैं, तो शायद धोनी उन्हें सीएसके के भविष्य के विकेटकीपर के रूप में देख रहे हों। यह सीएसके के लिए बहुत बड़ी सकारात्मक बात है। उर्विल को सीजन के बीच में टीम में लिया गया, और जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित किया।”

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button