ढोलीडा ढोल नगाड़ा : 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में आकांक्षा शर्मा ने किया डांस

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड को अक्सर केवल ग्लैमर से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन कलाकार अपने किरदार में रमने के लिए कभी कड़कड़ाती ठंड तो कभी भीषण गर्मी में काम करते नजर आते हैं। अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा ने 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में डांस किया है, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है। ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ गाना उनकी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ का है।
अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा को अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ के गाने ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ में उनके गरबा मूव्स के लिए काफी सराहना मिल रही है। हालांकि, अभिनेत्री और डांस यूनिट के लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि उन्होंने 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में शूटिंग की। गाने के निर्माण के पीछे अपनी तैयारी के बारे में आकांक्षा ने कहा, “हमने पूरे गाने को लगभग 45 डिग्री के तापमान में शूट किया और वहां एसी भी नहीं थी। कल्पना कीजिए कि 200 से 300 लोग एक ही हॉल में भरे हुए हैं, सभी नाच रहे हैं, सभी पसीने से लथपथ हैं, यह बहुत ही भयानक था।”
अभिनेत्री ने आगे बताया, “गर्मी असहनीय थी और हम सभी का गर्मी से हाल बेहाल था। इसे और भी चुनौतीपूर्ण बनाने वाली बात यह थी कि शूटिंग से पहले हमारे पास केवल दो दिन का रिहर्सल था। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, सभी ने अपना बेस्ट दिया और मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि लोगों को गाना पसंद आ रहा है।”
आकांक्षा के डांस मूव्स ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है और ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ में आकांक्षा के मूव और एनर्जी को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है।
फिल्म में सूरज पंचोली भी मजबूत किरदार में नजर आएंगे। वह एक गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में दिखेंगे। वहीं विवेक ओबेरॉय खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाएगी, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को घुसपैठियों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया।
‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का निर्देशन प्रिंस धीमान ने और निर्माण चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान ने किया है।
‘केसरी वीर’ के अलावा, आकांक्षा शर्मा के पास ‘तेरा यार हूं मैं’ भी है, जिसमें उनके साथ अमन इंद्र कुमार हैं। अनटाइटल्ड एक्शन-कॉमेडी के निर्देशक मिलाप जावेरी हैं।
–आईएएनएस
एमटी/जीकेटी