ओवैसी के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार,पढ़े पूरी खबर

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ी बात कर दी। उन्होंने कहा कि हमें मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाने है, वहां मंदिरों का पुनर्निर्माण कराने हैं। यदि मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाना होता, तो पुजारियों ने ही मस्जिद की जगह मंदिर बना दिए होते।

बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में मुस्लिम युवकों से अपील करते हुए कहा था कि उन्हें मस्जिदों को आबाद रखना चाहिए। क्योंकि उनके खिलाफ साजिशें चल रही हैं। धीरेन्द्र शास्त्री ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी का यह बयान बता रहा है वह अंदर से डरते हैं।

हाल ही में ओवैसी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि, आप लोगों ने देखा हमने अपनी मस्जिदें किस तरह गंवा दी है। सब आप लोगों के आंख के सामने हो रहा है। क्या आप लोगों दर्द नहीं होता। जिस जगह पर बैठकर हमने 500 सालों तक कुरान की तिलावत की, आज वह हमारे हाथ में नहीं है। 3-4 मस्जिदों को लेकर अभी भी साजिशें चल रही हैं।

Show More
Back to top button