धर्मेंद्र प्रधान का राहुल गांधी पर तंज, कहा-पहली बार विपक्ष के नेता पर सुप्रीम कोर्ट को करनी पड़ी सख्त टिप्पणी

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘चीन के भारत की जमीन को कब्जे में’ करने वाली टिप्पणी पर फटकार लगाई। इस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए कड़ी फटकार लगाई। देश के संसदीय इतिहास में यह पहली बार है, जब विपक्ष के नेता पर इस तरह की सख्त टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट को करनी पड़ी है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का इतिहास सेना को अपमानित करने का रहा है, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर, उन्होंने हर अवसर पर हमारे वीरों के त्याग पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यदि आप सच्चे भारतीय होते, तो आप ये बयान कभी नहीं देते!”, आज सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए कड़ी फटकार लगाई। चीन द्वारा 2,000 किमी भारतीय भूमि पर कब्ज़े के झूठे दावे पर कोर्ट ने पूछा- “क्या आप वहां थे? आपके पास कोई प्रमाण है? सिर्फ़ विपक्ष के नेता होने का मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी कहें!”
उन्होंने आगे लिखा, ”देश के संसदीय इतिहास में यह पहली बार है, जब विपक्ष के नेता पर इस तरह की सख्त टिप्पणी सर्वोच्च न्यायालय को करनी पड़ी है। राहुल गांधी और कांग्रेस का इतिहास सेना को अपमानित करने का रहा है, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर, उन्होंने हर अवसर पर हमारे वीरों के त्याग पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया। इनकी निष्ठा राष्ट्र से नहीं, सिर्फ़ एक परिवार से है, इसलिए राष्ट्र के प्रति सम्मान इनकी मूल सोच में ही नहीं है। आज पूरा राष्ट्र उनके इस देश विरोधी मानसिकता से आहत है और राहुल गांधी व कांग्रेस से माफी की अपेक्षा करता है।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “राहुल गांधी हमेशा भारत के खिलाफ ही बोलते हैं। फिर चाहे देश की अर्थव्यव्स्था हो या डिफेंस फोर्स। उनकी मानसिकता भारत विरोधी है।”
–आईएएनएस
एसके/जीकेटी