बिल्कुल ठीक हैं धर्मेंद्र, ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों ने जारी किया बयान

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता धर्मेंद्र देओल को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एक्टर को उम्र संबंधी परेशानियों के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनकी हालत बहुत गंभीर बताई गई थी। उनकी हालत अब स्थिर है और वे अपने घर जा चुके हैं।
कैंडी अस्पताल के डॉ. राजीव शर्मा और डॉ. प्रतीक समदानी ने एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट जारी किया है और सनी देओल की टीम ने भी फैंस से निजता का सम्मान करने के लिए कहा है।
डॉ. प्रतीक समदानी ने आईएएनएस से बातचीत में धर्मेंद्र देओल का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, “धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना इलाज जारी रखेंगे। सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। यहां से वे पूरी तरीके से ठीक होकर गए हैं। उनके घर पर भी इलाज की उचित व्यवस्था कर दी गई है।
कैंडी अस्पताल के डॉ. राजीव शर्मा ने जनता से अपील की है कि वे एक्टर को लेकर गलत खबर न फैलाएं। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकलबाज़ी न करें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम चाहते हैं कि वे अपना आने वाला जन्मदिन अच्छे से मनाएं।
वहीं एक्टर सनी देओल की टीम ने फैंस और मीडिया से परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की गई है। टीम की तरफ से कहा गया, “धर्मेंद्र देओल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना स्वास्थ्य लाभ जारी रखेंगे। हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकलबाज़ी न करें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।”
टीम की तरफ से आगे लिखा गया, “हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने और लंबी आयु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं।”
बता दें कि 10 नवंबर को एक्टर की हालत बहुत नाजुक हो गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अच्छी रिकवरी और रिस्पांस के साथ एक्टर स्वस्थ हो गए हैं।
–आईएएनएस
पीएस/एएस