केएफसी फूड चेन चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल का चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 14.74 करोड़ रुपए हुआ

मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसे लोकप्रिय क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (क्यूएसआर) ब्रांड्स की संचालक देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड ने शुक्रवार को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी को 14.74 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए 7.47 करोड़ रुपए से करीब दोगुना है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी की परिचालन से आय चौथी तिमाही में 1,212.59 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 1,047.08 करोड़ रुपए से 15.81 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में कुल आय में 6.32 प्रतिशत की गिरावट आई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 1,294.4 करोड़ रुपए थी।
देवयानी के कुल खर्च में भी तिमाही आधार पर 3.62 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जो चौथी तिमाही में 1,247.91 करोड़ रुपए पर रहा, जबकि तीसरी तिमाही में यह 1,294.8 करोड़ रुपए था।
मार्च तिमाही में कंपनी की आय 1,225.78 करोड़ रुपए रही है।
तिमाही में गिरावट के बावजूद कंपनी ने पूरे वर्ष के लिए मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। देवयानी इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 25 के लिए 4,951 करोड़ रुपए की कंसोलिडेटेड आय दर्ज की है, जो कि सालाना आधार पर 39.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
यह मजबूत वृद्धि मुख्य रूप से थाईलैंड में केएफसी स्टोर के अधिग्रहण और पूरे भारत में स्टोर के निरंतर विस्तार के कारण है।
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी का ईबीआईटीडीए 187 करोड़ रुपए रहा, जो कि सालाना आधार पर 43 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 25 में कंपनी का ईबीआईटीडीए मार्जिन 17 प्रतिशत था। यह वित्त वर्ष 24 के मुकाबले 29 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 25 के दौरान देवयानी ने 257 नए स्टोर खोले, जिससे इसके कुल स्टोर की संख्या 2,039 हो गई। हालांकि, यह आंकड़ा वित्त वर्ष 24 में खोले गए 539 नए स्टोर से कम है, जिसमें जनवरी 2024 में अधिग्रहित थाईलैंड के 283 केएफसी स्टोर शामिल थे।
अप्रैल में कंपनी ने बिरयानी बाय किलो की प्रमोटर कंपनी स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण करके एक नई फूड कैटेगरी में प्रवेश किया।
इसने अपने समग्र पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों न्यूयॉर्क फ्राइज, टीलाइव और सनुक किचन के साथ टाइअप का भी ऐलान किया।
–आईएएनएस
एबीएस/