बिपाशा और करण की तरह 'जिम प्रेमी' बनी 'देवी'

मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आए दिन उनके पोस्ट फैंस को दीवाना बना देते हैं। बिपाशा जो कि फिटनेस के मामले में काफी जागरूक हैं अब उनके नक्शे कदम पर उनकी बेटी भी चल पड़ी है। दरअसल, बिपाशा ने अपनी बेटी की जिम जाने की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है।
बिपाशा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी नन्ही बेटी की एक झलक दिखाई है। वीडियो की शुरुआत बिपाशा और देवी के जिम में प्रवेश करने से होती है। पिता और बेटी की जोड़ी जिम में मस्ती करते हुए भी नजर आए।
बिपाशा ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “अपने बच्चे को शनिवार को जिम ले जाएं। वह मम्मा और पापा की तरह जिम प्रेमी है।”
पिछले सप्ताह बिपाशा ने करण और देवी की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें पिता और बेटी काफी शानदार लग रहे थे।
बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। बिपाशा को देवी की अपने पिता के साथ प्यारी-प्यारी बातें सुनकर हंसते हुए सुना जा सकता है।
छोटी बच्ची अपने पिता के साथ खेलती हुई नजर आई, जबकि उनके पिता ने उसे अपनी बाहों में उठा रखा था। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा, “माई लाइफ।”
बिपाशा अक्सर अपनी बेटी के साथ ऐसे अनमोल पलों को अपने फैंस के साथ साझा करती हैं।
बिपाशा और करण की पहली मुलाकात 2015 में आई हॉरर फिल्म “अलोन” के सेट पर हुई थी। एक साल की डेटिंग के बाद, अप्रैल 2016 में एक निजी समारोह में लव बर्ड्स ने शादी कर ली। 12 नवंबर, 2022 को उनके घर बेटी का आगमन हुआ।
काम की बात करें तो बिपाशा ने आखिरी बार भूषण पटेल की वेब सीरीज “डेंजरस” में काम किया था। इस प्रोजेक्ट में उन्होंने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अभिनय किया था।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी