जीएसटी दरों में कमी से व्यापारी और जनता को मिलेगा लाभ : सीमा द्विवेदी


सुल्तानपुर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और उनके ‘अंत्योदय’ सिद्धांत पर प्रकाश डाला।

सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन एक ऐसे महान व्यक्तित्व का जन्म हुआ, जिन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने का संकल्प लिया था।

सीमा द्विवेदी ने कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानववाद और उनकी सोच समाज के हर वर्ग को समान अवसर प्रदान करने की थी। उनकी परिकल्पना थी कि कोई भी व्यक्ति पीछे न रहे, सबको बराबरी का दर्जा मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके इसी संकल्प को साकार कर रहे हैं। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का नारा पंडित दीनदयाल के विचारों का ही प्रतिबिंब है।”

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करने और उनके सपनों को साकार करने में योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद सीमा द्विवेदी ने हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कमी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “जीएसटी की नई दरों ने आम आदमी, छोटे और बड़े व्यापारियों, सभी के लिए राहत का काम किया है। आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी से न केवल उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है, बल्कि व्यापारियों को भी सुविधा मिली है। केंद्र सरकार की नीतियां समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही हैं।”

उन्होंने एक नारा दोहराते हुए कहा, “दिया जीएसटी का उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार।”

सीमा द्विवेदी ने बताया कि जीएसटी दरों में कमी के कारण व्यापारियों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। अगर कोई व्यापारी पुरानी दरों पर सामान खरीदकर गोदाम में रख चुका है, तो कंपनियां रिबेट के माध्यम से उन्हें नई दरों के हिसाब से मुआवजा देंगी। इससे व्यापारियों का भरोसा बढ़ा है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

इसके बाद सांसद सीमा द्विवेदी ने सुल्तानपुर के स्थानीय बाजारों में दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की।

उन्होंने व्यापारियों को जीएसटी की नई दरों के लाभों के बारे में विस्तार से बताया और उनके सवालों का जवाब दिया। व्यापारियों ने भी जीएसटी की नई दरों को लेकर खुशी जताई और इसे व्यापार के लिए लाभकारी बताया।

इस दौरान उन्होंने दुकानों पर “घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार” के पोस्टर भी लगाए, जिसे व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

–आईएएनएस

एकेएस/डीएससी


Show More
Back to top button