युद्धविराम के बावजूद इजराइल ने लेबनान पर किए हवाई हमले


बेरूत, 23 फरवरी (आईएएनएस)। इजरायल ने रविवार को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले किए। सशस्त्र लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ महीनों के संघर्ष को समाप्त करने वाला युद्धविराम लागू होने पर भी यहूदी राष्ट्र ने यह कार्रवाई की है।

लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एनएनए के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:00 बजे, इजरायली लड़ाकू विमानों ने नबातियेह प्रांत के एक गांव अंसार के बाहरी इलाके में हमला किया, कलेलेह और अल-समाइया कस्बों के बीच के क्षेत्र पर दो हवाई हमले किए गए, साथ ही तायर जिले के मारूब गांव के पास की घाटी पर भी एयर स्ट्राइक की गई।

एनएनए के अनुसार, इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सैदा जिले में भी बमबारी की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध विराम समझौता 27 नवंबर, 2024 से प्रभावी है। इसके चलते हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच एक साल से अधिक समय से चली आ रही लड़ाई समाप्त हो गई है। यह लड़ाई गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद और बढ़ गई थी।

लेबनानी ग्रुप ने सहयोगी हमास के समर्थन में हमले शुरू किए था। हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला बोल दिया था।

समझौते में यह तय किया गया कि इजरायल 60 दिनों के भीतर लेबनानी क्षेत्र से हट जाएगा, जबकि लेबनान की सेना को लेबनानी-इजरायल सीमा और दक्षिणी क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लिटानी नदी के दक्षिण में कोई हथियार या आतंकवादी न रहें।

समझौते में लेबनानी क्षेत्र से इजरायली सेना की वापसी की बात कही गई थी। हालांकि इजरायल ने 18 फरवरी की समय-सीमा के बाद भी लेबनानी सीमा पर पांच प्रमुख स्थानों पर अपनी उपस्थिति बनाए रखी है।

युद्धविराम के बावजूद, इजरायली सेना ने लेबनान में कभी-कभार हमले करना जारी रखा है। उसका दावा है कि हिजबुल्लाह द्वारा उत्पन्न ‘खतरों’ को खत्म करना, इन हमलों का मकसद है।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button