आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताया दुख, बोले- उनका जाना हृदय विदारक
![आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताया दुख, बोले- उनका जाना हृदय विदारक आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताया दुख, बोले- उनका जाना हृदय विदारक](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502123325584.jpg)
लखनऊ, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बाबरी मस्जिद केस के वादी इकबाल अंसारी ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “अयोध्या धाम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के निधन की सूचना पाकर बहुत दुखी हूं। यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राम लीला के मंदिर आंदोलन में समर्पित किया। आज जब मंदिर बनकर तैयार है और करोड़ों लोग राम लला के दर्शन कर चुके हैं, साथ ही लाखों लोग दर्शन करने रोज आ रहे हैं, ऐसे समय में उनका जाना अपूरणीय क्षति है। उनका जाना हृदय विदारक है। मैं भगवान से कामना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। साथ ही भगवान उनके अनुयायियों और समर्थकों को असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दें।”
इकबाल अंसारी ने कहा, “पुजारी सत्येंद्र दास के निधन से पूरे देश और समाज की बड़ी क्षति हुई है। वह अयोध्या में सामाजिक जीवन में रहे। उनका जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उन्हें पिता समान मानता रहा। आज यह दुख की घड़ी है। पूरे अयोध्यावासियों के लिए यह बहुत दुखद क्षण है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। वह भगवान राम के पुजारी थे।”
बता दें कि उन्होंने लखनऊ एसजीपीजीआई में बुधवार को अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे। 2 फरवरी को स्ट्रोक के चलते सत्येंद्र दास को अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया था। अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
–आईएएनएस
पीएसएम/केआर