छत्तीसगढ़ : बेमेतरा में अस्थायी केंद्रीय विद्यालय के खिलाफ स्कूली छात्रों और ग्रामीणों का प्रदर्शन


बेमेतरा, 7 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिला मुख्यालय से मात्र छह किलोमीटर दूर ग्राम मोहतरा और राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-30 के पास ग्रामीणों और छात्रों का गुस्सा देखने को मिला। शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और स्थानीय लोगों ने अस्थायी रूप से चल रहे केंद्रीय विद्यालय का विरोध किया।

प्रदर्शन कर रहे हजारों की संख्या में आक्रोशित छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-30 बायपास पर चक्का जाम किया। उनकी मांग है कि अस्थायी रूप से संचालित होने वाले केंद्रीय विद्यालय को कहीं और स्थानांतरित किया जाए।

विरोध में जुटे छात्रों की मांग है कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना अच्छी बात है, लेकिन यदि उनका स्थायी संचालन हमारे स्कूल परिसर से किया जाएगा, तो यह हमारे लिए गंभीर समस्या बन जाएगा। वर्तमान में हमारे विद्यालय में पहले से ही 1,200 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। यदि शिक्षा विभाग द्वारा केंद्रीय विद्यालय के लिए हमारे भवन का 75 प्रतिशत अधिग्रहित कर लिया जाता है, तो शेष विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था करना कठिन हो जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कमलपुर बंजारे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे को मौके पर पहुंचने पर भीड़ ने घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। छात्रों व ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। छात्रों की मांग है कि केंद्रीय विद्यालय का संचालन किसी अन्य उपयुक्त स्थान से किया जाए, जिससे उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए।

पत्रकारों से बात करते हुए प्रदर्शन कर रही छात्रा ने बताया, “यहां पर अस्थायी केंद्रीय विद्यालय बन रहा है, जो कि नहीं बनना चाहिए। हम सभी बोर्ड के विद्यार्थी हैं और हमारी कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं। यहां पर अस्थायी केंद्रीय विद्यालय के संचालन से हमारी शिक्षा पर खराब प्रभाव पड़ रहा है। हमारे स्कूल में 1200 छात्र पढ़ते हैं और हमारी दो शिफ्ट में कक्षाएं चलती हैं। वर्तमान में 21 क्लासरूम हैं, जिनमें से 15 का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिससे हमारी शिक्षा प्रभावित होगी।”

–आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी


Show More
Back to top button