ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने के ऊपर नमाज पढ़ने पर रोक की उठी मांग

ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने के ऊपर नमाज पढ़ने पर रोक की उठी मांग

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने (तलगृह) में कोर्ट के आदेश पर 31 जनवरी से पूजा शुरू हो गया है। पूजन के शुरू होने के बाद श्रद्धालु व्यास जी के तहखाने में विग्रहों की हो रही पूजा का झांकी दर्शन कर रहे है। इन सबके बीच बुधवार को हिंदू पक्ष ने जिला जज की अदालत में व्यास जी तहखाने के छत के ऊपर मुस्लिम समाज के नमाज अदा करने पर रोक की मांग किया है। हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में विग्रहों की पूजा के बाद नमाज अदा करने पर धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए नामजीयों के रोक की मांग किया गया है।अपनी मांगों को लेकर हिंदू पक्ष ने जिला अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है, जिस पर सुनवाई होनी है।

व्यास जी के तहखाने को सुरक्षित रखने के लिए हिंदू पक्ष ने मरम्मत करवाने की मांग

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी के व्यास जी के तलगृह में विग्रहों की पूजा हो रही है। अधिवक्ता का कहना है, कि व्याज जी के तहखाने की छतें काफी पुरानी है और कमजोर है। तहखाने के छत पर नमाजी आकार टहलते और नमाज अदा करते है, ऐसे में कोई नुकसान न हो और परिसर किसी वजह से ध्वस्त न हो जाए इसके लिए मां श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मामले में एक प्रार्थना पत्र कोर्ट को दिया गया है। प्रार्थना पत्र में मांग किया गया है, कि व्यास जी के तहखाने की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। इसके लिए व्यास जी के तहखाने की खंभों की मरम्मत करवाया जाए। वही अधिवक्ता ने कहा कि पूजा स्थल के छत पर कोई टहले और वहां नमाज पढ़े यह ठीक नहीं है, इन सभी बातों को प्रार्थना पत्र ई माध्यम से जिला अदालत को अवगत करवाया गया है, जिस पर जिला अदालत सुनवाई करेगा।

E-Magazine