दिल्ली: आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार, भीड़भाड़ वाले इलाके में करना चाहते थे हमला


नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक बड़े आतंकवाद-रोधी अभियान में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

इनकी योजना राष्ट्रीय राजधानी के व्यस्त इलाकों में हमला करने की थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) प्रमोद कुशवाह ने बताया कि दोनों संदिग्ध सीरिया-तुर्की सीमा पर सक्रिय एक हैंडलर के संपर्क में थे।

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने दक्षिण दिल्ली के एक बड़े मॉल सहित कई भीड़भाड़ वाले स्थानों की रेकी की थी। दोनों ने त्योहार के दौरान हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी। अभियान के दौरान पुलिस ने एक लैपटॉप, कई पेन ड्राइव, चरमपंथी वीडियो, प्रचार सामग्री, एक आईएसआईएस झंडा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एक कलाई घड़ी जब्त की। पुलिस को शक है कि यह घड़ी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का हिस्सा हो सकती है।

पहले संदिग्ध को उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने ऑनलाइन धमकियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह आईएसआईएस के लिए ऑनलाइन प्रचार और मीडिया कार्य में शामिल था।

दूसरा संदिग्ध, जिसके पिता सरकारी कर्मचारी हैं, 16 अक्टूबर को सादिक नगर से पकड़ा गया। जांच में पता चला कि दोनों चरमपंथी सामग्री फैलाने और विदेशी हैंडलर से संपर्क के लिए कई इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहे थे।

स्पेशल सेल कई महीनों से इन पर नजर रख रही थी। जांच में दिल्ली और भोपाल के करोंद इलाके से भी सुराग मिले हैं। कमिश्नर कुशवाह ने कहा, “जब्त सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से इनका आईएसआईएस से गहरा जुड़ाव साबित होता है।”

पुलिस अब उनके अन्य साथियों की पहचान और विदेशी हैंडलर के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

यह कार्रवाई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से काम कर रही है ताकि आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में सफलता मिल सके।

–आईएएनएस

एसएचके/वीसी


Show More
Back to top button