दिल्ली ने कोलकाता को 204/9 पर रोका, स्टार्क ने झटके तीन विकेट


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के तीन विकेट की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन पर रोक दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी प्रदर्शन की बदौलत एक मजबूत स्कोर बनाया। अंगकृश रघुवंशी ने 32 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाये।

ओपनर रहमानउल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों पर 26 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। सुनील नारायण ने 16 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के मारे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 14 गेंदों पर 26 रन में चार चौके और एक छक्का मारा। आंद्रे रसेल ने नौ गेंदों पर 17 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

कोलकाता ने आक्रामक शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद पावरप्ले के तुरंत बाद ही लगातार विकेट गिरे। हालांकि फिर रिंकू और रघुवंशी के बीच साझेदारी पनपी और उन्होंने एक बड़े स्कोर की आधारशिला रखी। पिच अभी तक बल्लेबाजी के लिए तो अच्छी नजर आई लेकिन दिल्ली ने 200 से बड़ा स्कोर दो ही बार चेज किया है, हालांकि एक सफल चेज उन्होंने इसी सीजन किया था।

स्टार्क ने आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर रोवमन पॉवेल और चौथी गेंद पर अनुकूल रॉय का विकेट लिया लेकिन पांचवीं गेंद पर रसेल रन आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर सात रन बनाकर आउट हुए।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button