'दिल्ली शब्दोत्सव 2026' का 2 जनवरी को होगा उद्घाटन, सीएम रेखा गुप्ता समेत अजीत डोभाल भी होंगे शामिल

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। तीन दिन के भारतीय साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव “दिल्ली शब्दोत्सव 2026” का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को नेशनल स्टेडियम में होगा, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहेंगी। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
इससे पहले, 29 दिसंबर को इवेंट के पोस्टर लॉन्च के बाद, सीएम गुप्ता को कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने इवेंट के शेड्यूल और दूसरी संबंधित कैंपेन एक्टिविटीज के बारे में बताया।
सीएम गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “‘दिल्ली शब्दोत्सव’ कार्यक्रम के पोस्टर लॉन्च के बाद, कैबिनेट सहयोगी कपिल मिश्रा के नेतृत्व में आयोजकों की टीम मिली।”
दिल्ली सीएम ने आगे लिखा, “2 से 4 जनवरी तक, दिल्ली सरकार और सुरुचि प्रकाशन द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित ‘दिल्ली शब्दोत्सव’ में देश भर के जाने-माने विचारक, लेखक और वक्ता हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान, किताबों का विमोचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और एक कवि सम्मेलन भी होग।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री के कैबिनेट सहयोगी आशीष सूद, विधायक अभय वर्मा और राजकुमार भाटिया, साथ ही अन्य मौजूद थे।
मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि दिल्ली सरकार का कला और संस्कृति विभाग और एक पब्लिशिंग हाउस मिलकर देश का सबसे बड़ा साहित्य और सांस्कृतिक उत्सव आयोजित करेंगे।
कपिल मिश्रा ने कहा, “दिल्ली सरकार 2, 3 और 4 जनवरी को देश का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और साहित्यिक उत्सव आयोजित कर रही है। अब से, यह संस्कृति मंत्रालय के तहत सालाना आयोजित किया जाएगा और इसे ‘दिल्ली शब्दोत्सव’ के नाम से जाना जाएगा।”
इस इवेंट में 100 से ज्यादा जाने-माने वक्ता शामिल होंगे, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सुनील आंबेकर, मनमोहन वैद्य और सच्चिदानंद जोशी शामिल हैं, साथ ही 40 से ज्यादा किताबों का विमोचन, छह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और दो कवि सम्मेलन होंगे।
उन्होंने कहा, “दिल्ली एनसीआर के लगभग 40 विश्वविद्यालयों के छात्र भी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।”
मिश्रा ने कहा कि इस इवेंट में भरतनाट्यम, कथक, भजन संध्या, कवि सम्मेलन और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन जैसे कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस उत्सव का उद्घाटन करेंगे, जबकि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
–आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी