दिल्ली प्रीमियर लीग :वाटिका ने सुदेवा को किया हैरान


नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। डीएसए प्रीमियर लीग में आज यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में वाटिका एफसी ने सुदेवा एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक झटक लिएl गोल ज़माने वाले दोनों खिलाड़ी बदलू थे l सुदेवा का गोल संखिल डरपोल ने औऱ जवाबी गोल कुशाग्र कक्कर ने जमाया l

दिन के पहले मुकाबले में अंक तालिका में टॉप पर चल रहे सीआईएसएफ ने फिसड्डी यूनाइटेड भारत एफसी को बमुश्किल 2-1 से परास्त किया l वाटिका के गोलकीपर यश कुलकर्णी औऱ सीआईएसएफ के मोहम्मद खालिद को मैन ऑफ़ द मैच आंका गया l सीआईएसएफ के गोल मोहम्मद खालिद औऱ शक्तिनाथ ने किए l पराजित यूनाइटेड भारत का गोल जहां ने जमाया l

वाटिका औऱ सुदेवा के बीच खेला गए मैच में लक्ष्यविहीन खेल ज्यादा हुआ l दोनों टीमों ने अधिकांश समय बेतुका प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम तीस मिनट में कुछ बेहतरीन मूव बने, जिन पर दो गोल पड़े l वाटिका के गोली यश की गलती का फायदा उठाते हुए संखिल डरपोल ने 68 वें मिनट में सुदेवा को बढ़त दिलाई लेकिन लम्बी सीटी से कुछ मिनट पहले कुशाग्र ने अमित थापा के नपेतुले पास पर दमदार गोल जमा कर सुदेवा के अरमानों पर पानी फेर दिया ।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button