दिल्ली प्रीमियर लीग: तरुण संघा ने रॉयल रेंजर्स से अंक छीना, वाटिका की जीत
नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। डीएसए प्रीमियर लीग की सबसे संतुलित औऱ भरोसे की टीमों में शामिल रॉयल रेंजर्स को आज यहां नेहरु स्टेडियम परिसर में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में तरुण संघा एफसी ने 3-3 की बराबरी पर रोक कर ना सिर्फ महत्वपूर्ण अंक छीना अपितु रेंजर्स क़े ख़िताबी जीत की सम्भावना को भी आघात पहुंचाया है l
रॉयल रेंजर्स क़े लिए बिजॉय गोसाईं, यमन सिंह औऱ डेविड मोटला ने जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम क़े लिए प्लेयर ऑफ द मैच आनंद कुमार, साकिर औऱ मांगली ने गोल जमाए l
दिन क़े दूसरे मुकाबले में वाटिका एफसी ने लीग की कमजोर टीमों में शुमार इंडियन एयर फ़ोर्स को 2-0 से हरा कर पूरे तीन अंक जुटा लिए l बलराज औऱ विपुल ने एक-एक गोल किया l पंकज नेगी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए l
पहले मैच की खास बात यह रही कि तरुण संघॉ ने रॉयल रेंजर्स को ज़मने से पहले ही दो बड़े सदमे दे डाले औऱ आनंद व साकिर क़े गोलों से मजबूत बढ़त बना ली l स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल रेंजर्स ने जल्दी ही पकड़ बना ली औऱ हिसाब चुकता कर दिखाया लेकिन लम्बी सीटी से पांच मिनट पहले मांगली ने गोल जमा कर रॉयल रेंजर्स को अंक बांटने पर विवश कर दिया l
डीपीएल क़े पहले संस्करण की विजेता वाटिका का ग्राफ मैच दर मैच गिर रहा है लेकिन आज उसने इंडियन एयर फ़ोर्स को 2-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित कर लिए l बलराज सिंह औऱ विपुल सिंह ने गोल जमाए l रॉयल रेंजर्स ने 16 मैचों में 29, तरुण संघा ने 19 मैचों में 23, वाटिका ने 18 मैचों में 22 औऱ एयर फ़ोर्स ने 19 मैच खेल कर 16 अंक बनाए हैं।
–आईएएनएस
आरआर/