दिल्ली प्रीमियर लीग: सुदेवा और डीएफसी की आसान जीत


नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। डीएसए प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां अंबेडकर स्टेडियम पर दिल्ली एफसी ने वाटिका फुटबाल क्लब को 3-0 से हरा कर पहली जीत दर्ज की। दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड क्लब को 5-1 से परास्त किया।

आज की विजेता टीमों ने एक जीत और एक एक ड्रॉ के साथ 4-4 अंक जुटाए हैं। दिल्ली एफसी के लिए सैमसन कीशिंग, मैन ऑफ द मैच आरिस खान और अबेल्सन जैची ने गोल जमाए। सुदेवा दिल्ली की जीत का आकर्षण एजाज अहमद के दो दर्शनीय गोल रहे।

पहली प्रीमियर लीग की विजेता वाटिका एफसी एक बार फिर अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पाई । हालांकि 19वें मिनट में सैमसन द्वारा जमाए गोल के बाद लगभग साठ मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई लेकिन दो मिनट में दो गोल जमा कर विजेता टीम ने परीणाम को एकतरफा कर दिया।

सुदेवा दिल्ली और फ्रेंड्स यूनाइटेड का मैच उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन युवा शक्ति के सामने अनुभव को कठिन समय गुजारना पड़ा। फ्रैंड्स यूनाइटेड के मयंक देसवाल को रेफरी राहुल कुमार गुप्ता ने फाउल प्ले के लिए लाल कार्ड दिखाया। बाकी समय फ्रेंड्स यूनाइटेड को दस खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। विजेता टीम के लिए एजाज अहमद ने दो दर्शनीय गोल बनाए। तीसरा गोल मैन ऑफ द मैच कामजिंस तौत्थांग ने किया। चौथा गोल सिनाम माइकल सिंह ने पेनल्टी पर बनाया। लंबी सीटी से कुछ पहले सांखिल डारपोल ने स्कोर 5-1 कर दिया।

बुधवार, 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैचों में यूनाइटेड भारत को वायुसेना से और नेशनल यूनाइटेड को हिंदुस्तान एफसी से खेलना है।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button