दिल्ली: मेट्रो पुलिस और स्पेशल स्टाफ ने 20 लाख की ज्वैलरी की चोरी का मामला सुलझाया, नोएडा से बरामद


नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। कश्मीरी गेट मेट्रो थाने और मेट्रो स्पेशल स्टाफ की टीम ने 22 जनवरी को हुई ज्वैलरी बैग चोरी का सफलतापूर्वक समाधान किया। इस मामले में लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के सोने और ज्वैलरी के सामान सहित पूरा बैग बरामद किया गया।

22 जनवरी को कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में एफआईआर नंबर 04/2026 के तहत 303 बीएनएस के तहत ज्वैलरी बैग चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

जांच के दौरान चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की विस्तार से जांच की गई। फुटेज में देखा गया कि पिंक जैकेट और काली पैंट पहनी एक महिला ज्वैलरी बैग लेकर मेट्रो ट्रेन में सवार हुई और मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर चली गई।

बाराखंबा मेट्रो स्टेशन के इंटरनल सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि यह महिला नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन तक गई और गेट नंबर 2 से बाहर निकली। तकनीकी और मैन्युअल जांच के बाद आरोपी की पहचान हुई। आरोपी की पहचान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हीना के रूप में हुई। उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ चचेरे भाई की शादी के लिए शॉपिंग करने चांदनी चौक मार्केट गई थी।

जांच में सामने आया कि उसने शिकायतकर्ता का बैग अपने साथ ले लिया और बिना किसी को बताए घर ले गई। ज्वैलरी बैग को बरामद किया गया, जिसमें लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के सोने और अन्य सामान शामिल थे। आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।

जांच और आरोपी के बयान के आधार पर कानून के तहत उचित कार्रवाई की गई।

कश्मीरी गेट मेट्रो और स्पेशल स्टाफ मेट्रो की टीम की त्वरित कार्रवाई, सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और समन्वित प्रयासों की दिल्ली पुलिस ने सराहना की है। पुलिस की तत्परता से इस मामले का खुलासा हुआ और 20 लाख रुपए मूल्य के सोने और ज्वैलरी के सामान सहित पूरा बैग सफलतापूर्वक बरामद किया गया।

–आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी


Show More
Back to top button