दिल्ली सभी की है, शोएब जमई को सोच बदलने की जरूरत : सूर्य प्रकाश खत्री


नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में दिल्ली में विभिन्न मुद्दों को लेकर चल रही सियासत पर अपनी बात रखी। उन्होंने शोएब जमई के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली किसी एक की नहीं, बल्कि सब की है।

खत्री ने कहा, “दिल्ली सब की है, भारत सबका, यह किसी खास व्यक्ति या समुदाय का नहीं है। संविधान, तिरंगा और राष्ट्रगान भी सबके लिए हैं। लेकिन कुछ लोग जब फंसते हैं, तो संविधान याद करते हैं और अपने हक की बात आने पर शरीयत की बात करते हैं। जमाना बदल गया है, सोच भी बदलनी चाहिए। इस तरह का दोहरा पैमाना किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”

खत्री ने शोएब जमई को एक पुरानी घटना याद दिलाई। उन्होंने कहा, “जब आप की सरकार थी, हमारे सांसद मनोज तिवारी को वजीराबाद के सिग्नेचर ब्रिज पर धक्का दिया गया था। अब ऐसी बातें सोचें भी मत। हम नफरत नहीं फैलाते। मेरे इलाके में बहुत से मुस्लिम रहते हैं। उनसे पूछ लीजिए, उन्हें कोई परेशानी है क्या? हम विधायक हैं, दिल्ली के विधायक हैं, अपने क्षेत्र के विधायक हैं। हम सबके लिए काम करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “जब सड़क बनती है, पानी आता है या नाला बहता है, तो वह धर्म नहीं देखता। इसलिए ऐसी बातों से बाहर निकलना चाहिए। शोएब साहब को अपनी सोच बदलनी चाहिए। दिल्ली के विधायक देशभक्त और दिल्ली भक्त हैं। हम सिर्फ दिल्ली के हित में काम करते हैं।”

खत्री का कहना था कि दिल्ली का विकास उनकी प्राथमिकता है और वे किसी के साथ भेदभाव नहीं करते।

उन्होंने शोएब जमाई को नसीहत दी कि वे पुरानी सोच छोड़कर दिल्ली के भले की बात करें। दिल्ली की सियासत में नई चर्चा की शुरुआत की जा सकती है।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी


Show More
Back to top button