दिल्ली: नशे में थार चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के राजेंद्र नगर में बुधवार को सड़क हादसा हो गया, जिसमें नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार थार से स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
यह हादसा रविवार सुबह करीब 9 बजे शंकर रोड के शिव शक्ति मंदिर के पास हुआ। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय तुषार निवासी करोल बाग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तुषार की थार ने पहले सफेद स्कूटी को टक्कर मारी, जिसमें सवार गुनजन लूथरा सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद थार पास खड़ी एक कार से जा टकराई और कई बार पलटी। कार का बंपर, पिछला शीशा और हेडलाइट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी अशुतोष ने बताया कि वह अपनी कार खड़ी कर चाय की दुकान पर था, तभी तेज रफ्तार थार ने स्कूटी को टक्कर मारी और फिर उसकी कार से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने घायल गुनजन को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी तुषार को मौके पर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और भारतीय दंड संहिता की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।
जांच में पाया गया कि तुषार शराब के नशे में था, जिसके चलते यह धारा जोड़ी गई। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
राष्ट्रीय राजधानी में आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आती हैं। इससे पहले मोतीनगर इलाके में एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मारी थी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई थी। घटना के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अमरिंदर एक पार्टी से शराब पीकर घर लौट रहा था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उसी दौरान यह सड़क हादसा हुआ था।
–आईएएनएस
एससीएच/डीकेपी