दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। इस लहर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर स्वयं दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बीते दिवस देहरादून में चुनावी रैली को संबोधित करने गए थे।

हालांकि इस समय विधानसभा के पांच राज्यों में चुनावी रैली का माहौल है। चुनाव कराया जाए या नहीं ? इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से सुझाव मांगा था। मगर करोना की तीसरी लहर के बीच सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में चुनाव आयोग को सुझाव दिया कि चुनाव को अवश्य कराया जाए और इन राजनीतिक दलों ने चुनाव कराने के लिए कर तर्क दिया। कोरोना की कोई लहर नहीं है। अब आप स्वयं अंदाजा लगाइए जब वीआईपी सुरक्षा में रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं तो उस रैली में शामिल हजारों लोगों में से कितने लोग कोरोना पॉजीटिव हुए होंगे।

Show More
Back to top button