आरसीबी के किले में चुनौती दे पाएगी दिल्ली कैपिटल्स?(प्रीव्यू)


बेंगलुरु, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु गुरूवार को अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच पिछला इतिहास साफ तौर पर आरसीबी के पक्ष में रहा है – 2021 के बाद से हुए छह मुकाबलों में पांच जीत हासिल कर उन्होंने अपनी ताकत साबित की है।

कुल 31 आमने-सामने मुक़ाबलों में भी आरसीबी ने 19 बार बाजी मारी है। बेंगलुरु में खेले गए 12 मुकाबलों में 7 जीत के साथ घरेलू माहौल भी उनके पक्ष में रहा है। हालांकि, दिल्ली की टीम इस बार नए इरादों और ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी, जहां उसका लक्ष्य आरसीबी के दबदबे को चुनौती देना होगा।

कैसी हो सकती है पिच ?

चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए माकूल मानी जाती है। छोटी सीमा रेखा और अच्छा बाउंस बल्लेबाजों को मदद प्रदान करता है। बेंगलुरु के इस मैदान पर आईपीएल 2024 के बाद से खेले गए 8 मुकाबलों में पहले और दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीमों को बराबर जीत मिली है, लेकिन पहली पारी का औसत स्कोर 193 रन है। आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 287/3 यहीं बना है — जो इस मैदान के बल्लेबाजी स्वर्ग होने की गवाही देता है। यहां हर मैच में औसतन 21 छक्के लगते हैं और 200+ स्कोर तीन बार बन चुके हैं।

डुप्लेसी की हो सकती है वापसी

डीसी के पिछले मुकाबले में फाफ डुप्लेसी फिट नहीं थे, इस कारण से वह प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। अगर वह फिट होते हैं तो उन्हें इस मैच में मौका मिल सकता है। हालांकि, उनकी वापसी डीसी के लिए एक सुखद सिरदर्द की तरह होगी। पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए कमाल की पारी खेली थी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी बने थे। क्या डुप्लेसी की वापसी के बाद वह वापस नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

दिल्ली कैपिटल्स (संभावित): केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी/फाफ डुप्लेसी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

आरसीबी की टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं

बाकी किसी भी सीजन की तुलना में इस बार आरसीबी की टीम काफी कम बदलाव करते हुए नजर आ रही है। वह एक अच्छी लय में है। पिछले मुकाबले में भी एक करीबी मैच को उन्होंने काफी अच्छी तरह से जीता। उम्मीद यही है कि वे अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (संभावित): फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या , भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button