दिल्ली : हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण पर रोक के लिए कड़े प्रावधान


नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की हवा की क्वालिटी जहरीली होने के बाद, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने शनिवार को पॉल्यूशन कंट्रोल के उपायों को और कड़ा कर दिया। बोर्ड ने निर्देश दिया कि ग्रेप स्टेज 4 के तहत ‘गंभीर’ कैटेगरी के लिए रिजर्व कई पाबंदियों को ग्रेप स्टेज 3 के तहत पहले लागू किया जाए, क्योंकि हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ रेंज में बनी हुई है।

अपडेटेड निर्देशों के तहत, दिल्ली सरकार और एनसीआर के अधिकारी यह तय करेंगे कि क्या सरकारी, नगर निगम और प्राइवेट ऑफिस अपने आधे कर्मचारियों के साथ काम करेंगे, और बाकी स्टाफ को रिमोटली काम करने की इजाजत देंगे। पैनल ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार, केंद्र सरकार के ऑफिसों के कर्मचारियों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम की इजाजत देने पर सही फैसला ले सकती है।

इस बीच, शनिवार को, दिल्ली-एनसीआर में एक और दिन खतरनाक प्रदूषण के साथ बीता, क्योंकि हवा की क्वालिटी का स्तर ‘गंभीर प्लस’ कैटेगरी में गिर गया, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो गया। एयर क्वालिटी ट्रैकर एक्यूआईडॉटइन के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 447 का खतरनाक लेवल रिकॉर्ड किया गया। कई मॉनिटरिंग स्टेशनों ने एक्यूआई का स्तर 500 से ऊपर रिकॉर्ड किया, जिससे प्रदूषण ‘गंभीर प्लस’ जोन में चला गया, जहां हवा सांस लेने लायक नहीं रह जाती।

सुबह 7 बजे पीएम 2.5, जो सबसे नुकसानदायक और महीन प्रदूषक है, का स्तर बढ़कर 312 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गया, जबकि पीएम 10 का लेवल 422 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया।

ये नंबर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की 24 घंटे की सेफ लिमिट से बहुत ज्यादा हैं। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के मुताबिक, पीएण 2.5, 15 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कम रहना चाहिए और पीएम 10, 45 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए, जिससे मौजूदा लेवल बताई गई लिमिट से 20 गुना ज्यादा हो गया है।

दिल्ली के अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, शुक्रवार सुबह विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी, जो 800 और 900 मीटर के बीच रही। लगातार कम विजिबिलिटी ने रोजाना के कामों में रुकावट डाली है और सेहत से जुड़ी चिंताएं बढ़ा दी हैं, खासकर कमजोर तबके के लोगों में।

आस-पास के इलाकों में भी एयर क्वालिटी की हालत उतनी ही खराब है। ग्रेटर नोएडा में सुबह 7 बजे एक्यूआई 495 दर्ज किया गया, जो इंडेक्स की ऊपरी लिमिट के खतरनाक रूप से करीब था। नोएडा में 462, फरीदाबाद में 448, गुड़गांव में 454 और मेरठ में 443 रहा, ये सभी ‘गंभीर’ कैटेगरी में आते हैं।

–आईएएनएस

एससीएच


Show More
Back to top button