रक्षा मंत्रालय ने चिनूक हेलिकॉप्टर का मॉडल लापता होने की खबरों को भ्रामक बताया!

रक्षा मंत्रालय ने चिनूक हेलिकॉप्टर का मॉडल लापता होने की खबरों को भ्रामक करार दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने शनिवार को कहा, डेफएक्सपो 2020 के दौरान लखनऊ में डीआरडीओ द्वारा स्थापित चिनूक हेलीकॉप्टर मॉडल के लापता होने की प्रसारित खबरें भ्रामक है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कभी भी लखनऊ में हेलीकॉप्टर का कोई मॉडल स्थापित नहीं किया। डेफएक्सपो2020 प्रदर्शनी के दौरान कोई भी माडल गायब नहीं हुआ।

डीआरडीओ ने भी रिपोर्टों को भ्रामक बताया

डीआरडीओ ने भी रिपोर्टों को ‘भ्रामक’ बताया है। अधिकारियों ने कहा कि लखनऊ में वृंदावन योजना क्षेत्र के सेक्टर 20 में हेलीकॉप्टर का मॉडल खराब हालत में था। इसे हटा दिया गया क्योंकि जी20 से संबंधित एक कार्यक्रम के लिए शहर में प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जाना था।

Show More
Back to top button