सरकार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : रक्षा खडसे

नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने शुक्रवार को ई-स्पोर्ट्स और पारंपरिक खेलों के बीच समानताओं पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि दोनों में अनुशासन और टीम वर्क की आवश्यकता होती है।
नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज (बीएमपीएस) 2025 के ग्रैंड फाइनल्स में उन्होंने कहा, “ई-स्पोर्ट्स भारत के युवाओं को तेजी से विकसित हो रही डिजिटल दुनिया में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है।”
खडसे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण, करियर के रास्ते को समर्थन देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारतीय प्रतिभा वैश्विक मंच पर चमके।”
4 से 6 जुलाई तक चलने वाले इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में भारत की 16 शीर्ष बीजीएमआई पेशेवर टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें जीतने वाली टीम को चार करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यह टूर्नामेंट ई-स्पोर्ट्स को मुख्यधारा के खेल के रूप में सरकार की बढ़ती मान्यता को दर्शाता है।
सरकार ने दिसंबर 2022 में ई-स्पोर्ट्स को औपचारिक रूप से मान्यता दी थी, जब प्रतिस्पर्धी गेमिंग को युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के दायरे में लाया गया।
वर्तमान में, विनियामक निगरानी युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच साझा की जाती है, जो खेल और डिजिटल प्रशासन दोनों के लिए नीतिगत रूपरेखा को संरेखित करती है।
एक बयान में कहा गया है कि भारतीय ई-स्पोर्ट्स एथलीट सऊदी अरब में आगामी ओलंपिक ई-स्पोर्ट्स गेम्स 2027 जैसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की ओर भी देख रहा है।
हाल के वर्षों में ई-स्पोर्ट्स में युवाओं की भागीदारी में तेजी से वृद्धि हुई है। कई अध्ययनों और रिपोर्टों के अनुसार, लाखों भारतीय युवा विभिन्न क्षमताओं में ई-स्पोर्ट्स में भाग ले रहे हैं। यह उछाल देश की युवा पीढ़ी के बीच ई-स्पोर्ट्स के तेजी से मुख्यधारा में आने को दर्शाता है।
बीएमपीएस 2025 ग्रैंड फाइनल्स भारतीय ई-स्पोर्ट्स के लिए महत्वपूर्ण है, जो घरेलू प्रतिभा को उजागर करता है और उद्योग सहयोग को बढ़ावा देता है।
यह टूर्नामेंट पेशेवर खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने, उत्साही प्रशंसकों के साथ जुड़ने और देश में प्रतिस्पर्धी गेमिंग के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य में योगदान देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे