टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज को पछाड़कर नंबर 1 बनने के करीब दीप्ति शर्मा
नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के करीब पहुंच गई हैं। 27 साल की दीप्ति फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। जल्द ही वह पाकिस्तानी गेंदबाज सादिया इकबाल को पीछे छोड़कर नंबर वन बन सकती हैं। दोनों में सिर्फ 8 रेटिंग अंक का अंतर है।
टी20 की ताजा रैंकिंग में दीप्ति शर्मा को एक स्थान का लाभ मिला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को एक स्थान पछाड़कर रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने 3 विकेट लिए थे।
दीप्ति शर्मा ऑफ स्पिनर हैं, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हैं और पिछले 6 साल से शीर्ष 10 में बनी हुई हैं। लेकिन, अब तक उन्हें शीर्ष स्थान हासिल नहीं हुआ है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों में दीप्ति का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो वह शीर्ष स्थान हासिल कर सकती हैं।
दीप्ति शर्मा एक बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ निचले क्रम की शानदार और उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। वह भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट खेलती हैं और अपने दम पर देश को कई मौकों पर जीत दिला चुकी हैं।
दीप्ति शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट, 106 वनडे और 127 टी20 खेल चुकी हैं। टेस्ट में 4 अर्धशतक लगाते हुए 319 रन और 20 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। बल्लेबाजी में उनका सर्वाधिक स्कोर 78 और गेंदबाजी में 7 रन देकर 5 विकेट है।
वनडे में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2,300 रन बनाए हैं और 135 विकेट लिए हैं। वहीं, टी20 में 1,093 रन बनाने के साथ ही वह 144 विकेट ले चुकी हैं।
–आईएएनएस
पीएके/एबीएम