पहले जीएसटी लाकर लूटी जनता की कमाई, अब रिफॉर्म लाकर मना रहे उत्सव: दीपक बैज

रायपुर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बिहार यात्रा और आजादी के बाद पहली बार होने जा रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को लेकर मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। साथ ही जीएसटी रिफॉर्म को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और तीखे सवाल भी दागे।
दीपक बैज ने कहा कि वे पटना के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां कांग्रेस की विस्तारित वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। दीपक बैज ने कहा, यह निश्चित रूप से ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि बिहार में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। राहुल गांधी की वोट अधिकारी यात्रा ने इस दिशा में एक मजबूत नींव रखी है। हमें उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन की ऐतिहासिक सरकार बनेगी।
बैज ने भाजपा सरकार की नीतियों और जीएसटी को लेकर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से जीएसटी का प्रचार कर रही है, वह जनता को भ्रमित करने वाला है। दीपक बैज ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 30 से 35 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। कोरोना समाप्त होने के बाद सिर्फ 5 रुपए घटाकर जनता पर एहसान जताया गया।
उन्होंने कहा कि इसी तरह भाजपा ने पहले जीएसटी लागू कर उसके गुणगान किए और 8 साल तक आम जनता की मेहनत की कमाई को लूटा। दूध, दही जैसी छोटी-छोटी चीजों पर भी टैक्स लगाया गया। उस समय हमारे नेता राहुल गांधी ने इसका विरोध किया था। इसे जनता के अधिकारों का हनन बताया था, लेकिन तब भाजपा जीएसटी के फायदे गिनवाते ही नहीं थक रही थी।
बैज ने कहा कि अब जीएसटी कम करने के बाद भाजपा इसे लेकर बचत उत्सव मना रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब जीएसटी पहले ज्यादा था, तब कौन सा उत्सव मनाया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जनता पर एहसान जताने जैसी कार्रवाई नहीं है, बल्कि प्रचार की रणनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के हित में रही है और किसी भी तरह के अन्याय और आर्थिक दबाव के खिलाफ खड़ी रही है।
–आईएएनएस
पीआईएम/एएस