चीन में अत्यंत गहरा तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ा


बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। चीन में सबसे बड़े अत्यंत गहरे तेल एवं गैस उत्पादन क्षेत्र तारिम तेल क्षेत्र में वर्ष 2024 में 6,000 मीटर से नीचे तेल एवं गैस का उत्पादन दो करोड़ चार लाख 70 हजार टन तक पहुंचा, जो एक नया रिकॉर्ड है।

बताया जाता है कि तारिम तेल क्षेत्र चीन में सबसे बड़ा तेल और गैस बेसिन है, जहां अत्यंत गहरे तेल एवं गैस संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं। नव विकसित प्रमुख गहरे-जमीनी प्राकृतिक गैस उत्पादन क्षेत्र होने के नाते तारिम तेल क्षेत्र के पोचीतापेई गैस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस का सालाना उत्पादन लगातार पांच साल से तेजी से बढ़ रहा है।

अब तारिम तेल क्षेत्र में पांच गहरे और अति गहरे प्राकृतिक गैस उत्पादक क्षेत्रों का निर्माण किया गया है, जहां दैनिक प्राकृतिक गैस उत्पादन नौ करोड़ क्यूबिक मीटर से अधिक है। इन प्राकृतिक गैस का अधिकांश भाग जमीन के नीचे सात या आठ हजार मीटर गहरे स्तर से निकाला जाता है।

वर्ष 2024 में तारिम तेल क्षेत्र में 8,000 मीटर या उससे अधिक गहराई वाले 50 से अधिक कुओं की खुदाई की गई। चीन का पहला 10 हजार मीटर की गहराई का खोज कुआं दुनिया का दूसरा सबसे गहरा और एशिया का सबसे गहरा कुआं बन गया है। इससे जाहिर है कि चीन ने गहरे तेल एवं गैस खनन में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button