स्ट्रीमिंग डॉक्यूमेंट्री 'फैनेटिक्स' में दिखेगा साउथ सुपरस्टार्स के फैंस का समर्पण


मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार्स के फैन अपने पसंदीदा स्टार्स के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। इस चीज को आगामी स्ट्रीमिंग डॉक्यूमेंट्री ‘फैनेटिक्स’ में बखूबी दिखाया गया है।

डॉक्यूमेंट्री ‘फैनेटिक्स’ उन प्रशंसकों के बारे में है जो अपने पसंदीदा स्टार के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं। यह दर्शकों को दक्षिण भारत की सांस्कृतिक गहराइयों में ले जाती है। अपने आदर्श कलाकारों के लिए मंदिर बनाने से लेकर जीवन को बदल देने वाली भक्ति तक यह अपने सितारों के साथ गहन भावनात्मक जुड़ाव और इन जुनूनों के गहरे परिणामों को दिखाती है।

यह डॉक्यूमेंट्री तमिल अभिनेता-राजनेता एम.जी. रामचंद्रन से लेकर रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और अन्य सितारों के बेहद वफादार प्रशंसकों को दिखाती है। इसमें अल्लू अर्जुन, किच्चा सुदीप और विजय सेतुपति के साक्षात्कार भी शामिल हैं। हालांकि, यह सिर्फ प्रशंसकों के अच्‍छे पल ही नहीं बल्कि उनके दुखद पक्ष को भी दिखाती है, जो कभी-कभी हिंसा का कारण भी बन जाते हैं।

डॉक्यूमेंट्री के बारे में अल्लू अर्जुन ने बताया, ”सिनेमा संस्कृति का एक बहुत मजबूत, अभिन्न अंग बन गया है, यह अब केवल मनोरंजन का स्रोत नहीं रह गया है। सितारों को दक्षिण में सबसे ज्यादा पूजा जाता है, जितना मैंने दुनिया में कहीं और नहीं देखा है। कई प्रशंसक शानदार चैरिटी का काम करते हैं और यह सही काम के लिए लगाई जा रही बड़ी ऊर्जा है। सभी अभिनेता, चाहे वे सहमत हों या नहीं, लोगों पर प्रभाव डालते हैं और हमें इस बात के लिए जिम्मेदार होना चाहिए कि हम उनका मार्गदर्शन कैसे करते हैं।”

डॉक्यूमेंट्री में प्रशंसकों द्वारा अपनी जीभ छिदवाने, शरीर पर टैटू बनवाने और अपने आदर्श के प्रति अपना जीवन समर्पित करने की कहानियां दिखाई गई हैं। साथ ही इसमें प्रशंसकों और दक्षिण भारतीय फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता के बीच का संबंध पर दिखाया गया है।

किच्चा सुदीप ने कहा, ”एक अभिनेता के तौर पर अगर आप एक बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि आप बिना किसी फैन बेस के ऐसा कर सकते हैं। जब मैं लोगों को मेरे लिए मंदिर बनाते या टैटू बनवाते देखता हूं तो मुझे सच में डर लगता है क्योंकि मैं एक ऐसा इंसान हूं जिसमें खामियां हैं। समय के साथ, आप उनकी भावनाओं की पवित्रता और आपके लिए उनके असीम प्यार को समझने लगते हैं। यह आपको जिम्मेदारी सिखाता है और आपको एक बेहतर इंसान बनाता है।”

स्टूडियो 9 द्वारा निर्मित ‘फैनेटिक्स’ 7 दिसंबर 2024 को डॉक्यूबे पर रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button