ट्रंप के साथ बहस बाद जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग में इजाफा, सर्वे में खुलासा


कीव, 8 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति के लिए देश में समर्थन बढ़ा है। शुक्रवार को जारी एक सर्वे के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन के साथ बढ़ते तनाव के बीच जेलेंस्की की अप्रवल रेटिंग में इजाफा हुआ है।

कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियोलॉजी (केआईआईएस) के सर्वे में पाया गया कि मार्च की शुरुआत में जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग बढ़कर 68 प्रतिशत हो गई, जो एक महीने पहले 57 प्रतिशत थी। इस बीच, उनकी डिसअप्रूवल रेटिंग 37 प्रतिशत से गिरकर 27 प्रतिशत हो गई।

सर्वे के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए, केआईआईएस के कार्यकारी निदेशक एंटोन ह्रुशेत्स्की ने कहा, “यूक्रेन के लोग नई अमेरिकी सरकार की बयानबाजी को पूरे यूक्रेन और सभी यूक्रेनवासियों पर हमला मानते हैं।”

28 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ जेलेंस्की की बैठक एक तीखी बहस में बदल गई। दो देशों के नेताओं के बीच बहस को पूरी दुनिया ने देखा। इस घटनाक्रम के कारण निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस और एक प्रत्याशित द्विपक्षीय कच्चे माल समझौते को रद्द करना पड़ा।

ट्रंप प्रशासन लगातार यूक्रेन पर रूस के साथ जारी युद्ध को समाप्त करने का दबाव डाल रहा है। अमेरिका ने अब सैटेलाइट तस्वीरों तक यूक्रेन की पहुंच को रोक दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एयरोस्पेस फर्म मैक्सार द्वारा ली गई युद्ध के मैदान की तस्वीरें अब यूक्रेन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।

कीव इन तस्वीरों का इस्तेमाल रूसी सेना की गतिविधियों पर नजर रखने और हवाई हमलों के बाद नुकसान का आकलन करने के लिए कर रहा था।

मैक्सार ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इच्छा के अनुरूप, अब यूक्रेन में यूजर्स के लिए इन तस्वीरों तक पहुंच को ब्लॉक किया जा रहा है।

अंतरिक्ष से प्राप्त तस्वीरें कीव के टूलबॉक्स में एक महत्वपूर्ण हथियार रही हैं। इनका इस्तेमाल टोही ड्रोन मिशन की योजना बनाने, टैंकों-वाहनों के रूसी भंडार को खोजने और रूसी नियंत्रित क्षेत्रों में हमलों के परिणामों का आकलन करने के लिए किया जाता है।

अमेरिका यूक्रेन को पहले ही सैन्य सहायता रोक चुका है और फिर उसने खुफिया जानकारी साझा करना बंद कर दिया।

कीव को दी जाने वाली महत्वपूर्ण सहायता में इस नवीनतम कटौती को यूक्रेन पर रूस के साथ शांति वार्ता के लिए दबाव बनाने के एक और प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button