चीन में कोयला खदान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

चीन में कोयला खदान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य चीन के हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान शहर की कोयला खदान में हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। खदान के मालिक ने रविवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को हुई दुर्घटना में तीन लोग अभी भी लापता हैं। यह दुर्घटना पिंगडिंगशान तियानान कोल माइनिंग कंपनी लिमिटेड की कोयला खदान में हुई।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना कोयला और गैस विस्फोट के कारण हुई थी। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके/

E-Magazine