पाकिस्तान के कुर्रम में सांप्रदायिक हिंसा, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 88


इस्लामाबाद, 26 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मीडिया को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले गुरुवार को हिंसा उस वक्त भड़की थी, जब शिया मुसलमानों को ले जा रहे यात्री डिब्बों के काफिले पर पाराचिनार क्षेत्र में घात लगाकर हमला किया गया था।

इस हमले ने शिया और सुन्नी समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा को जन्म दिया, जिसके बाद के दिनों में कई जवाबी हमले हुए, जिससे मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ।

प्रांतीय सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले का दौरा किया और दोनों संप्रदायों के बीच सात दिनों के लिए संघर्ष विराम पर सहमति बनी।

इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री और प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुहम्मद अली सैफ ने रविवार को मीडिया को बताया कि सात दिनों के लिए संघर्ष विराम पर सहमति बनी है। इसके अलावा, तनाव कम करने के लिए सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के प्रयास चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी टीम बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर काम कर रही है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के बंदियों को वापस करने के लिए भी पूर्ण समझौते पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत में सकारात्मक प्रगति हुई है।

कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा का इतिहास रहा है। प्रांतीय गवर्नर फैसल करीम कुंडी के अनुसार, इस साल की शुरुआत में सितंबर महीने में अलग-अलग घटनाओं में 60 लोग मारे गए थे।

–आईएएनएस

पीएसके/केआर


Show More
Back to top button