हरियाणा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुई


चंडीगढ़, 11 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा में जहरीली शराब पीने वाले और छह लोगों की मौत के साथ इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि 16 मौतें यमुनानगर में हुईं, वहीं दो अन्य की मौत अंबाला जिले में हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने मीडिया को बताया, ”अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

हिमाद्री कौशिक ने कहा कि पूछताछ में और भी नाम सामने आए हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। “हमने ग्रामीणों को घटना के बारे में सचेत कर दिया है।”

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ”भाजपा-जजपा सरकार के संरक्षण में हरियाणा में नशे का काला कारोबार फैल रहा है। जहरीली शराब और सिंथेटिक दवाएं राज्य के लोगों की जान ले रही हैं।”

हुड्डा ने एक बयान में कहा, ”जहरीली शराब से नवंबर 2020 में पानीपत और सोनीपत में चार दिनों के अंदर जहरीली शराब से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। तीन साल पहले फरीदाबाद में तीन मौतें हुई थीं। नवंबर 2022 में सोनीपत में जहरीली शराब से चार लोगों की जान चली गई। इतने बड़े पैमाने पर मौतों के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।”

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके


Show More
Back to top button