झारखंड के लातेहार में रेलवे ट्रैक पर मिले दो युवकों के शव, हत्या या हादसा, जांच जारी


रांची, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार में शनिवार को रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। इनकी हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है या फिर ट्रेन से कटकर मौत हुई है, यह साफ नहीं हो पाया है।

रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है। बरवाडीह थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने रेलवे पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घटनास्थल पर एक युवक का शव ट्रैक के किनारे पड़ा था, जबकि दूसरे युवक का शव ट्रैक के बीच में था। ट्रैक पर लेटे युवक का एक कंधा भी कट गया, जबकि ट्रैक के किनारे पड़े युवक के शरीर पर जख्म के निशान दिख रहे थे।

पुलिस हादसा या हत्या, दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। दोनों मृतक मजदूर तबके के लग रहे हैं। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम


Show More
Back to top button