मध्य प्रदेश: दमोह में कुएं में मां और बच्‍चे की मिली लाश, जांच जारी (लीड-1)


दमोह, 24 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शनिवार को एक दुखद घटना में महिला और उसके बच्‍चे की लाश कुएं से मिली।

जिला प्रशासन और पुलिस ने उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना तेंदूखेड़ा क्षेत्र के नगर वार्ड नंबर-एक में हुई। स्थानीय नगर निकाय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कुएं में शव तैरते हुए पाए गए।

माना जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की देर रात हुई, लेकिन शनिवार सुबह तब सामने आई जब एक नगरपालिका कर्मचारी ने कुएं में शव देखे और पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की सहायता से लाशों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान जयंती केवट (35) और उनके छह महीने के बेटे देवांश केवट के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि जयंती ने पहले अपने दो बच्चों को खो दिया था, जिसके बाद से वह कथित तौर पर पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित थी।

दमोह के झरोली गांव की निवासी जयंती हाल ही में अपने भाई के अंतिम संस्कार (तेरहवी) में शामिल होने के लिए तेंदूखेड़ा स्थित अपने मायके आई थीं, जिनका कुछ दिन पहले निधन हो गया था।

दमोह की उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) अर्चना अहिर ने आईएएनएस को बताया कि स्थानीय निवासियों के मुताबिक, जयंती को आखिरी बार शुक्रवार शाम को उनके घर पर देखा गया था। बाद में जब उनका पता नहीं चला, तो तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप कुएं में शव बरामद हुए।

अधिकारी ने कहा,”मामले की जांच चल रही है। शव बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम किया जा चुका है। मृत्यु के सटीक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।”

–आईएएनएस

एएसएच/एएस


Show More
Back to top button