डीसी ओपन: कोरेंटिन मौटेट को शिकस्त देकर फाइनल में डी मिनौर


वॉशिंगटन, 27 जुलाई (आईएएनएस)। एलेक्स डी मिनौर ने फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट को 6-4, 6-3 से हराकर डीसी ओपन के फाइनल में जगह बना ली।

फाइनल में पहुंचने के साथ ही कोरेंटिन मौटेट ने एटीपी लाइव रैंकिंग में रूस के आंद्रे रुबलेव को पीछे छोड़ते हुए 10वें स्थान पर छलांग लगा ली है। वहीं, क्वालीफाइंग में हारने के बावजूद मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले कोरेंटिन मौटेट ने इस सप्ताह शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 पायदान की छलांग लगाई और अब वह एटीपी लाइव रैंकिंग में 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की पहली टॉप-50 रैंकिंग है।

दूसरे सेट की शुरुआत में लगातार 14 अंक जीतने के बाद ऐसा लग रहा था कि एलेक्स डी मिनौर आसानी से जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन 4-1 की बढ़त पर उन्होंने डबल फॉल्ट कर सर्विस गंवा दी। इसके बाद 5-2 पर मैच सर्व करने का मौका भी हाथ से निकल गया, जहां उन्होंने एक बार फिर डबल फॉल्ट से गेम की शुरुआत की।

हालांकि, एक सकारात्मक संकेत यह रहा कि डी मिनौर ने नेट पर खेले गए 22 में से 17 अंक जीत लिए। उन्होंने मौटेट के कमजोर बैकहैंड विंग की ओर अटैक करते हुए अंक बटोरे।

डी मिनौर ने कहा, “यह अच्छा मैच नहीं था, लेकिन मुझे पता था कि बिना लय के यह एक मुश्किल मैच होने वाला है। वह विरोधियों के साथ यही करने में सक्षम हैं। मेरा लक्ष्य किसी भी तरह से फाइनल में पहुंचना था।”

एटीपी स्टैट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर को एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना के खिलाफ फाइनल से पहले अपने खेल में सुधार करना होगा, उन्होंने सेमीफाइनल में कुल 33 अनफोर्स्ड एरर किए, जिनमें से 21 पहले सेट में आए। खासतौर पर बैकहैंड पर उनकी कमजोरी नजर आई है, जहां से उन्होंने पूरे मैच में 21 गलतियां कीं।

स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकीना ने लगातार तीन अमेरिकी खिलाड़ियों को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने लर्नर टीएन और टॉप सीड टेलर फ्रिट्ज पर जीत दर्ज करने के बाद चौथे वरीय बेन शेल्टन को 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

फोकीना ने भले ही पूरे मैच में सिर्फ 10 विनर्स लगाए, लेकिन उन्होंने बेन शेल्टन की 35 अनफोर्स्ड एरर का भरपूर फायदा उठाया। 12वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने पिछले तीसरे सेट में 2-5 से वापसी करते हुए प्रभावशाली वापसी की और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी फ्रिट्ज को हराया।

फोकीना वॉशिंगटन ओपन के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाले केवल दूसरे स्पेनिश खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा साल 2000 में, एलेक्स कोरेट्जा ने किया, जब उन्होंने पांच बार के चैंपियन आंद्रे आगासी को चौंकाते हुए खिताब जीता था।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button