डीबी कॉर्प का मुनाफा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 57 प्रतिशत गिरा, खर्च में हुई बढ़ोतरी

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। देश की दिग्गज मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी के मुनाफे में 57.3 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं, खर्च में बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में मुनाफा घटकर 52.3 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि इससे पहले समान अवधि में 123 करोड़ रुपए था।
मुनाफे के साथ आय भी सालाना आधार पर 11.3 प्रतिशत गिरकर 548 करोड़ रुपए रह गई है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 617 करोड़ रुपए थी।
एक तरफ कंपनी की आय में गिरावट हुई है। वहीं, दूसरी तरफ वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में खर्च सालाना आधार पर बढ़कर 495.99 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि एक साल पहले 480.24 करोड़ रुपए था।
आय में कटौती और खर्च में बढ़ोतरी होना कंपनी के मुनाफे में गिरावट आने का बड़ा कारण है।
जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का ईबीआईटीडीए 52 प्रतिशत कम होकर 82.6 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पहले 172 करोड़ रुपए था।
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 27.9 प्रतिशत से कम होकर 15.1 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा, जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी की कुल आय 641.75 करोड़ रुपए से कम होकर 566.75 करोड़ रुपए रह गई है।
कमजोर नतीजों के कारण डीबी कॉर्प का शेयर गुरुवार को 5.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 223.70 रुपए पर बंद हुआ।
बीते पांच कारोबारी सत्रों में शेयर 8 प्रतिशत से अधिक फिसल गया है। बीते छह महीने में शेयर 28 प्रतिशत से ज्यादा फिसल चुका है।
डीबी कॉर्प लिमिटेड, जिसे दैनिक भास्कर समूह के नाम से जाना जाता है, एक प्रमुख भारतीय समाचार पत्र है जिसके चार भाषाओं में 66 संस्करण हैं। इसके प्रमुख प्रकाशनों में दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दैनिक दिव्य मराठी आदि शामिल हैं।
–आईएएनएस
एबीएस/