आंध्र प्रदेश की ब्रांडिंग को बढ़ावा देने के लिए दावोस दौरा उपयोगी : चंद्रबाबू नायडू

अमरावती, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि दावोस की उनकी यात्रा आंध्र प्रदेश की ब्रांडिंग को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा देने के लिए फायदेमंद रही है।
गुरुवार को अपनी यात्रा खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का प्लेटफॉर्म ग्लोबल इंडस्ट्रियल सेक्टर में बदलते ट्रेंड्स और दुनिया भर के इंडस्ट्रियल दिग्गजों के नजरिए को समझने में मदद करता है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले तीन दिनों में हुई अलग-अलग मीटिंग्स के जरिए, ग्रीन एनर्जी, टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एग्रीकल्चर और टूरिज्म जैसे अहम सेक्टरों में राज्य की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से पेश किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, उन्होंने कहा कि अब ग्लोबल कॉर्पोरेट दिग्गज भारत में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने यह राय जाहिर की कि युवा शक्ति, प्रभावी नेतृत्व और इन्वेस्टर-फ्रेंडली नीतियों के कारण, भारत में सभी सेक्टरों में कंपनियां स्थापित करने के अवसर काफी बढ़ गए हैं।
विशाखापत्तनम में टीसीएस डेवलपमेंट सेंटर, अमरावती में प्रस्तावित क्वांटम वैली और कुरनूल में प्रस्तावित सोलर पावर प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर चर्चा हुई।
चार दिवसीय दावोस यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने 36 से ज्यादा मीटिंग्स में हिस्सा लिया। उन्होंने इजरायल, यूएई और स्विट्जरलैंड के प्रतिनिधियों के साथ तीन मीटिंग्स में भाग लिया।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वेन्यू पर, मुख्यमंत्री 16 ग्लोबल इंडस्ट्रियल लीडर्स से मिले। उन्होंने नौ से ज्यादा सेशन और मीटिंग्स में भी हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश ब्रांड को विश्व स्तर पर और बढ़ावा देने के लिए राज्य में लागू की जा रही विभिन्न नीतियों की प्रभावशीलता का आकलन करने में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने अहम भूमिका निभाई।
अपनी यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने यूरोप में रहने वाले तेलुगु लोगों के साथ करीब से बातचीत की और तेलुगु डायस्पोरा कार्यक्रमों के जरिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। दावोस शिखर सम्मेलन के मौके पर, उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संगठनों को विशेष इंटरव्यू भी दिए।
–आईएएनएस
एससीएच