बेटी ने बदली अली फजल की किस्मत! बढ़ रहा करियर ग्राफ, 'रक्त ब्रह्मांड' में सामंथा रूथ प्रभु के साथ आएंगे नजर


मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर एक्टर अली फजल अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को काफी एन्जॉय कर रहे हैं, एक तरफ जहां वह स्ट्रीमिंग शो ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन की सफलता को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो वहीं बेटी के जन्म के बाद पेरेंटिंग का लुत्फ उठा रहे है। खबर है कि एक्टर मशहूर साउट स्टार सामंथा रुथ प्रभु संग स्क्रीन शेयर किया।

वह जल्द ही वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज एक पीरियड फैंटेसी थ्रिलर ड्रामा है और इसे राही अनिल बर्वे के साथ राज और डीके डायरेक्ट करेंगे।

एक सूत्र ने कहा, “यह प्रोजेक्ट राज और डीके का एक अद्भुत विजन है, फैंटेसी ड्रामा जोनर में उनके काम को नई ऊंचाई देगा। कास्ट फाइनल हो चुकी है और अगले हफ्ते से इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। अली अगस्त तक सीरीज की शूटिंग करेंगे और साथ ही अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के छोटे शेड्यूल भी पूरे करेंगे। शो के विजन के चलते अली सीरीज का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड है। यह वास्तव में एक दिलचस्प हिस्सा है, ऐसा कुछ जो उन्होंने किरदार के नजरिए से और शैली के लिहाज से पहले कभी नहीं किया है।”

सीरीज में 6 एपिसोड होंगे। इस सीरीज की शूटिंग अगले हफ्ते मुंबई में शुरू होने की उम्मीद है।

इसमें आदित्य रॉय कपूर और वामिका गब्बी भी लीड रोल में हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अली फजल के पास अनुराग बसु की ‘मेट्रो…इन दिनों’ है। इसमें सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आएंगे।

इसके अलावा, एक्टर के पास आमिर खान द्वारा निर्मित ‘लाहौर 1947’ भी है। इस फिल्म में प्रीति जिंटा और सनी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

पीके/केआर


Show More
Back to top button