राहुल गांधी जननायक या खलनायक, यह समझने की जरूरत: दानिश आजाद अंसारी


लखनऊ, 6 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘जन नायक’ कहे जाने पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि वह जन नायक हैं या खलनायक समझने की ज‍रूरत है।

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा, “वह ‘जननायक’ हैं या ‘खलनायक’, यह हमें समझने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरह के कार्य वह करते हैं, जैसे विदेश जाकर भारत पर उंगली उठाना, उससे साफ पता चलता है कि वह नेता से ज्यादा खलनायक हैं।”

रायबरेली में हिंसा के दौरान युवक की पीटकर हत्‍या की घटना पर अंसारी ने कहा, “घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच की जा रही है। सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘पीओके भारत के घर के एक कमरे जैसा है’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारा मानना ​​है कि हम सभी भारत की समृद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं और हम सभी का लक्ष्य एक है। हर जाति, धर्म और आस्था के लोगों को विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। हमारा निरंतर प्रयास है कि देश की पूरी आबादी एकजुट रहे और विकास और उन्नति की ओर एक साथ आगे बढ़े।”

अंसारी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को देश को बांटने की साजिश बताए जाने पर कहा, “हमारा देश और उत्तर प्रदेश राज्य हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमें प्रेम, सद्भाव और आपसी सम्मान के साथ रहना चाहिए, यह बेहद जरूरी है। कोई अगर बहकाने की कोशिश करे तो हमें उसके एजेंडे में नहीं फंसना चाहिए। सजग नागरिक की तरह अपने अधिकारों का इस्‍तेमाल सही जगह करना चाहिए।

अंसारी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि बिहार की जनता ने दोबारा से एनडीए की सरकार को प्रदेश में लाने का फैसला किया है। बिहार की अस्मिता को बढ़ाने के साथ पीएम मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के उत्थान और रोजगार के लिए काम किया गया है। इसकी वजह से वहां दोबारा भाजपा-एनडीए की सरकार बनेगी।

अंसारी ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्‍होंने कहा कि यूपी में मुस्लिमों पर भाजपा सरकार अत्‍याचार कर रही है। दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि समाज को बांटकर राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों से सावधान रहना चाहिए। समाज तरक्‍की और रोजगार की तरफ बढ़े, यही प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता के लिए काम कर रही है।

–आईएएनएस

एएसएच/वीसी


Show More
Back to top button