हाई वैल्यूएशन के चलते मिड और स्मॉल-कैप में गिरावट का खतरा

हाई वैल्यूएशन के चलते मिड और स्मॉल-कैप में गिरावट का खतरा

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। हाई वैल्यूएशन पर बाजार में तेज गिरावट का खतरा रहता है और यह हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने ये बात कही है। बीएसई सेंसेक्स 70,501.25 अंक पर है। पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।

उन्होंने कहा, दो रुझान महत्वपूर्ण हैं : पहला, मिड और स्मॉल-कैप में करेक्शन लार्ज-कैप में करेक्शन से लगभग दोगुना है। दूसरा, कारोबार के दिन के अंत में डीआईआई बड़े खरीदार बन गए।

चूंकि वैल्यूएशन अत्यधिक है इसलिए मिड और स्मॉल-कैप में करेक्शन की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि गिरावट पर लार्जकैप में खरीदारी देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा, निवेशक बाजार के स्थिर होने का इंतजार कर सकते हैं और गिरावट आने पर उच्च गुणवत्ता वाले लार्ज-कैप स्टॉक खरीद सकते हैं।

प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी शुरुआती 21,500 के सकारात्मक क्षेत्र में रहने के बाद भारी मुनाफावसूली के साथ दैनिक चार्ट पर 21,150 के करीब है, जो मंदी का पैटर्न दिखाता है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine