साइबराबाद पुलिस की सख्ती: नए साल पर नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में 928 गिरफ्तार

हैदराबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में कुल 928 लोगों को पकड़ा गया।
सड़क हादसे समेत अन्य अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए साइबराबाद पुलिस ने 31 दिसंबर की रात से गुरुवार सुबह तक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक जोरदार स्पेशल ड्राइव चलाया। इस ड्राइव के तहत, साइबराबाद में 55 टीमें तैनात की गईं। इस दौरान 928 लोगों को नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए।
पुलिस के अनुसार, शराब पीकर गाड़ी चलाने के 695 मामले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ, 31 तिपहिया वाहन चालकों के खिलाफ, 199 चारपहिया वाहन चालकों के खिलाफ और तीन भारी वाहन चालकों के खिलाफ दर्ज किए गए।
साइबराबाद पुलिस ने कहा कि अपराधियों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिए जाएंगे और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 19 के तहत सस्पेंशन के लिए संबंधित आरटीए को भेज दिए जाएंगे।
जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया, उनमें से 419 लोगों के खून में अल्कोहल का लेवल 100 एमजी/100 एमएल से ज्यादा था, 35 लोगों का 300 एमजी/100 एमएल से ज्यादा था और पांच लोगों का लेवल 500 एमजी/100 एमएल से भी बहुत ज्यादा था।
ज्यादातर मामले मियापुर, आरसी पुरम, रायदुर्गम, गाचीबोवली, कुकटपल्ली, मेडचल, नरसिंगी, राजेंद्रनगर और केपीएचबी के ट्रैफिक पुलिस स्टेशन इलाकों से सामने आए।
साइबराबाद के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) डॉ. गजाराव भूपाल, सभी लॉ एंड ऑर्डर डीसीपी और ट्रैफिक डीसीपी के साथ पूरी रात फील्ड में मौजूद रहे और साइबराबाद कमिश्नरेट में ट्रैफिक का सुचारू प्रवाह, प्रभावी प्रवर्तन और सुरक्षित समारोह सुनिश्चित किया।
पुलिस ने कहा कि सावधानीपूर्वक योजना, लगातार निगरानी और समन्वित फील्ड-स्तरीय प्रवर्तन के कारण साइबराबाद में नए साल का जश्न बिना किसी बड़ी घटना के, शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस की बड़े पैमाने पर प्लानिंग और लगातार सख्ती की वजह से नए साल के जश्न के दौरान साइबराबाद में कहीं भी कोई बड़ी सड़क दुर्घटना नहीं हुई।
पार्टी करने वालों के लिए सुरक्षित और बिना भीड़भाड़ वाली आवाजाही को आसान बनाने के लिए, सोसाइटी फॉर साइबराबाद सिक्योरिटी काउंसिल ने साइबराबाद पुलिस और साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर 31 दिसंबर की आधी रात से बड़े पार्टी हब से पास के मेट्रो स्टेशनों और तय कैब पिक-अप पॉइंट्स तक मुफ्त शटल सेवा चलाई। इस पहल से जश्न वाले इलाकों में भीड़भाड़ काफी कम हुई और सुबह 2 बजे तक अहम रास्तों पर ट्रैफिक आसानी से निकल गया।
साइबराबाद पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ पॉलिसी के तहत पूरे साल शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास ध्यान दिया जाएगा।
सभी नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए, पुलिस ने उनसे सार्वजनिक सुरक्षा के हित में जिम्मेदारी से काम करने और सड़कों पर खतरनाक गतिविधियों से बचने की अपील की।
–आईएएनएस
पीएसके