एआईसीसी मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक जारी; सीएम सिद्धारमैया, शशि थरूर मौजूद

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) हेडक्वार्टर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की अध्यक्षता की।
इस हाई-लेवल बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद हैं।
कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद, सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और राजीव शुक्ला उन खास नेताओं में शामिल हैं जो इस बैठक में मौजूद हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी बैठक में शामिल होते हुए देखा गया।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बैठक को बहुत जरूरी बताया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता कि आजाद भारत में महात्मा गांधी का नाम मनरेगा से हटाया जा सकता है। यह पूरी तरह से नामंजूर फैसला है।
कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि देश से जुड़े बहुत जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी में वीबी जी-राम-जी एक्ट के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करने की पार्टी की रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, नेशनल हेराल्ड केस, अरावली इलाके से जुड़े मुद्दे और दूसरे जरूरी मामलों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
इस बीच, सीडब्ल्यूसी की जरूरी बातचीत के बीच, दिल्ली में एआईसीसी हेडक्वार्टर के बाहर करीब एक दर्जन प्रोटेस्टर्स का एक ग्रुप इकट्ठा हुआ, जो कर्नाटक के मौजूदा होम मिनिस्टर जी परमेश्वर को राज्य का अगला चीफ मिनिस्टर बनाने की मांग कर रहा था।
प्रोटेस्टर्स ने कांग्रेस हाईकमान का ध्यान खींचने की कोशिश में नारे लगाए और पोस्टर दिखाए। पोस्टरों में दलित लीडरशिप को आगे बढ़ाने की मांग की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कर्नाटक में दलित मुख्यमंत्री को आगे लाने का समय आ गया है।
–आईएएनएस
पीएसके