चीन के साथ नये युग में विशेष मैत्रीपूर्ण संबंध गहराएगा क्यूबा:मैन्यूल मारेरो क्रूज़

चीन के साथ नये युग में विशेष मैत्रीपूर्ण संबंध गहराएगा क्यूबा:मैन्यूल मारेरो क्रूज़

बीजिंग, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। क्यूबाई प्रधान मंत्री मैन्यूल मारेरो क्रूज़ ने इस नवंबर में चीन की यात्रा की और छठे चीन अंतरराष्ट्रीय आयात मेले में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने चाइना मीडिया ग्रुप के साथ एक विशेष बातचीत की।

उन्होंने बताया कि चीन-क्यूबा संबंध समाजवादी देशों के बीच एकता व सहयोग की मिसाल है और विकासशील देशों में पारस्परिक मदद की मिसाल भी है। क्यूबा चीन के साथ नये युग में विशेष मैत्रीपूर्ण संबंध निरंतर गहराएगा और एक साथ चीन-क्यूबा का साझा भविष्य रचेगा।

उन्होंने बताया कि क्यूबा ने छठे चीन अंतरराष्ट्रीय आयात मेले में उद्यमियों से गठित एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल भेजा और बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की। हमें चीनी उद्यमों से बड़ी मात्रा वाले आर्डर मिले। इस मेले से चीन-क्यूबा के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इस मेले के ज़रिये क्यूबा के कई उत्पादों ने चीनी बाजार में प्रवेश किया है, उदाहरण के लिए क्यूबा के रम शराब, कॉफी और समुद्री उत्पादृ। कैरेबियाई क्षेत्र में क्यूबा चीन का दूसरा सब से ब़ड़ा व्यापार साथी है।

उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक चीन और क्यूबा के बीच परंपरागत मैत्री बनी रही है। कई पहलुओं में दोनों देशों की समान व मिलती-जुलती स्थिति है। चीन के अनुभव सीखने के योग्य हैं, खासकर अपनी विशेषता से मेल खाने वाला विकास का रास्ता निकालना।

उन्होंने कहा कि क्यूबा अंतरराष्ट्रीय मामले में चीन से दिये गये समर्थन की प्रशंसा करता है। इसके साथ क्यूबा अंतरराष्ट्रीय मंच में चीन का समर्थन भी देता है। भविष्य में दोनों देशों के सहयोग की विशाल संभावनाएं हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine