सीएसके ने चोटिल वंश बेदी की जगह उर्विल पटेल को टीम में शामिल किया

चेन्नई, 5 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने चोटिल वंश बेदी की जगह गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अपने दल में शामिल किया है। 26 वर्षीय उर्विल को 30 लाख रूपये के बेस प्राइस में सीएसके में जगह मिली है।
बेदी को सीएसके ने 55 लाख रूपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला और वह अब बाएं टखने में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद सीएसके ने मिड सीजन ट्रायल के लिए आयुष म्हात्रे के साथ उर्विल को भी बुलाया था। हालांकि बाद में म्हात्रे को दल में जगह मिली। उर्विल इससे पहले 2023 में जीटी के मुख्य दल का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें तब कोई मैच नहीं मिला था।
उर्विल ने 2024-25 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की छह पारियों में 230 के स्ट्राइक रेट और लगभग 79 की औसत से कुल 315 रन बनाए थे, जिसमें 20 छक्के शामिल थे, जो कि इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक था।
त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में शतक लगाया था, जो कि टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज और सबसे तेज भारतीय शतक है।
सीएसके, आईपीएल 2025 प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम है और अब बाकी बचे तीन मैचों में उर्विल को मौका मिल सकता है।
–आईएएनएस
आरआर/