सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार


सहारनपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रामपुर मनिहारान थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर ल‍िया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। उसके कब्जे से 1 तंमचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा और एक बाइक बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के लंढौरा गांव निवासी साजिद उर्फ काला के रूप में हुई है।

एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गुरुवार रात करीब 10:30 बजे अंबाला देहरादून हाईवे के नीचे अंडरपास के नजदीक चेंकिग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से दो संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा। उसे रुकने का इशारा क‍िया गया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।

आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त साजिद उर्फ काला के पैर में गोली लगी। एक अधिकारी ने कहा, “जब पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो संदिग्ध पहासू गांव रोड के पास गए और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। जबकि, उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।”

पकड़े गए आरोपी साजिद पर गोकशी, गैंगस्टर के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान से वांछित है और 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम


Show More
Back to top button