झारखंड के हजारीबाग में अपराधियों का हमला, एक को गोली मारी, भारी वाहन में लगाई आग


हजारीबाग, 20 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) की न्यू बिरसा परियोजना में हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है।

अपराधियों ने परियोजना स्थल पर काम में लगे कर्मियों के बीच दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में सीसीएल का एक कर्मी पांव में गोली लगने से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

वहीं, अपराधियों ने एक पेलोडर मशीन को जला दिया, जबकि दो पेलोडर मशीनों और तीन हाईवा गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में पूरे इलाके में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।

इस सिलसिले में अब तक दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात अंजाम दी गई इस घटना के बाद सीसीएल की उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा परियोजना में कामकाज ठप है। यहां तक कि कोयले की लोडिंग भी पूरी तरह बंद है।

परियोजना के कर्मियों के अनुसार, अपराधियों ने परियोजना के कार्यस्थल पर पहुंचने के साथ ही पांच-छह राउंड फायरिंग की और इसके बाद कोयला डिपो में खड़े पेलोडर को जला डाला। माना जा रहा है कि अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर वारदात को अंजाम दिया है।

इसी तरह की एक अन्य वारदात गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड में भी हुई है। यहां छोटनर नदी पर पुल कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने हमला बोलकर मुंशी और मजदूरों के साथ मारपीट की।

इस हमले में चार लोग कांग्रेस यादव, बबलू बास्की, समेल मुर्मू और धर्मेंद्र कुमार बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

बताया गया है कि अपराधियों की संख्या 14 से लेकर 15 के आसपास थी। अपराधी यह कहते हुए मजदूरों की पिटाई करने लगे कि ठेकेदार से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन उसने यह रकम दिए बगैर काम कैसे जारी रखा है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम


Show More
Back to top button