नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि, पीएम मोदी के नेतृत्व को श्रेय


नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल रही है। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।

प्रल्हाद जोशी ने एक्स पोस्ट में बताया कि देश का नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र अभूतपूर्व वृद्धि के दौर से गुजर रहा है। यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार के सतत ऊर्जा एवं स्वच्छ ऊर्जा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का परिणाम है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश एक हरित और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर अग्रसर है।

केंद्रीय मंत्री की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता में 18.57 गीगावाट का इजाफा हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा 25 गीगावाट तक पहुंच गया है। इस तरह, 34.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक वृद्धि है।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रल्हाद जोशी के इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “एक शानदार विकास, जो स्थिरता के प्रति हमारे लोगों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है!”

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button