देश एकजुट, विकसित भारत का लक्ष्य हमारा संकल्प : केशव प्रसाद मौर्य


उन्नाव, 13 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को उन्नाव के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। उसके बाद विकास भवन में जिलाधिकारी गौरांग राठी सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान विद्युत एवं राजस्व विभाग की खामियों पर डिप्टी सीएम का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने लापरवाह अफसरों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि समयबद्ध शिकायत निस्तारण न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्नाव जैसे जिलों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्मा दिया है। बिहार के बेगूसराय जिले में एक कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा, “जब मस्जिदों से फतवा जारी होगा, तो अब मंदिरों से भी हुंकार भरी जाएगी।”

उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “देश एकजुट है। हम विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य लेकर कटिबद्ध प्रयास जारी है।”

उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ शक्तियां देश की प्रगति को सहन नहीं कर पा रही हैं।

दूसरी ओर, एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ ने सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। संपादकीय में मैच को “देशद्रोही और राष्ट्र-विरोधी” बताया गया है।

इस आरोप पर डिप्टी सीएम मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा, “ईंट का जवाब पत्थर से देना भारतीय सेना जानती है। केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया कि भारत-पाकिस्तान का कोई द्विपक्षीय मुकाबला नहीं होगा। एशिया कप जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट में भारत किसी भी विरोधी के खिलाफ खेलेगा और जीत दर्ज करेगा। हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है।”

–आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी


Show More
Back to top button